Advertisement
छत्तीसगढ़

रायगढ़ के इतिहास को समेटे संग्रहालय की हो रही साज-सज्जा…!!!

कलेक्टर के निर्देश में पुरातत्व संग्रहालय की रंगाई-पुताई की जा रही है !!

छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश – संजय मिश्रा : रायगढ़ के ह्रदयस्थल नटवर स्कूल मैदान में स्थित पंडित लोचन प्रसाद पांडेय स्मृति जिला पुरातत्व संग्रहालय रायगढ़ तथा क्षेत्र के समृद्ध इतिहास को संजो कर रखे हुए है, यहां सहेजे गए पुरातात्विक अवशेष इस क्षेत्र की मानवीय और सांस्कृतिक इतिहास के पुख्ता दस्तावेज हैं, पुरातत्व संग्रहालय में सुविधाओं के विस्तार के लिए कार्य कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा नें अपनी पदस्थापना के बाद से शुरू कर दिया था, जिसके परिणाम अब सामनें दिखनें लगे हैं।

कलेक्टर के निर्देश में पुरातत्व संग्रहालय की रंगाई-पुताई की जा रही है, यहां गार्ड रुम, शौचालय, बाउंड्रीवाल को भी बनाया जा रहा है, जिससे यहां आनें वाले लोगों को बेहतर सुविधाएं और अच्छा अनुभव मिल सके।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा नें बीते 28 फरवरी को संग्रहालय का निरीक्षण किया था, यहां उन्होंने सुविधाएं बढ़ानें और संग्रहालय के साज-सज्जा के निर्देश अधिकारियों को दिए थे, उनके निर्देश के बाद संग्रहालय में कार्य शुरू कर दिया गया है, यहां भवन की रंगाई-पुताई की जा रही है, भवन में शौचालय और गार्ड रूम का निर्माण किया जा रहा है, सुरक्षा के लिहाज से यहां के बाउंड्रीवॉल का भी निर्माण किया जा रहा है।

गौरतलब है कि पंडित लोचन प्रसाद स्मृति पुरातत्व संग्रहालय में जिले के विभिन्न स्थानों में आदिमानव द्वारा निर्मित शैलचित्र अंकित है, इन शैलचित्रों में मानव सभ्यता की उत्पत्ति से लेकर विकास गाथा तक की शैलचित्र उकेरे गए हैं, संग्रहालय भवन में रखे छठवीं से बारहवीं शताब्दी तक की विभिन्न मूर्तियां, वनस्पति जीवाश्म, प्रस्तर जीवाश्म, पाण्डुलिपियां भी रखे गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}