व्यापार
आदिवासी सरना सहदेव तिग्गा किराना स्टोर में सुव्यवस्थित ऑर्डर सुविधा !!!
नूतन कश्चप : लोहरदगा प्रतिनिधि
लोहरदगा : कुटमू जेलखाना लोहरदगा स्थित आदिवासी सरना सहदेव तिग्गा किराना स्टोर में ग्राहकों के लिए दैनिक जीवन में उपयोग होने वाली सामग्रियों का डिमांड व आवश्यकता अनुसार सम्मानों का उचित मूल्य पर उपलब्ध है।
दूकान का ऑनर सहदेव तिग्गा ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि आदिवासी सरना सहदेव तिग्गा किराना स्टोर में हर सम्मानों के लिए सुव्यवस्थित ऑर्डर सुविधा है। हर सम्मानों में रेट सही मिलेगा।
उन्होंने ने कहा कि शादी पार्टी, जन्मदिन दिवस व कई छोटे बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भी ग्रहकगण इन मोबाइल नम्बर 8294475247, 9199867259 पर सम्पर्क कर सम्मानों का ऑर्डर करा सकते हैं।