Advertisement
झारखण्ड

निरसा में अपराध गोष्ठी का आयोजन !!!

सरबजीत सिंह: विशेष प्रतिनिधि

निरसा:-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मनिक बाखला,निरसा के कार्यालय, में जनवरी 2024 की अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया; वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजत मनिक बाखला द्वारा अपराध गोष्ठी में उपस्थित सभी थाना प्रभारियों के समक्ष प्रतिवेदित एवं निष्पादित होने वाले संभावित कांडों की समीक्षा की गई और साथ ही लंबित कांडों में अनुसंधान पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

वही चोरी, गृहभेदन, वाहन चोरी इत्यादि की रोकथाम हेतु कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही वारंट, कुर्की, सम्मन इत्यादि का निष्पादन करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये और अन्य सभी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई और आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस बैठक में रजत मनिक बाखला, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी निरसा, सुनील सिंह थाना प्रभारी चिरकुंडा, नयन सुख दादेल, पुलिस निरीक्षक निरसा अंचल,योगेंद्र पासवान पुलिस निरीक्षक चिरकुंडा अंचल,मानस कुमार साधु, प्रभारी निरसा थाना,सुभाष चंद्र शर्मा, प्रभारी एमपीएल ओपी,रजनीश कुमार सिंह’ प्रभारी मैथन ओपी,अभय कुमार, प्रभारी कालुबथान ओपी ,नीरज कुमार झा, प्रभारी पंचेत ओपी, असफाक आलम, गलफरबाड़ी ओपी,घासीराम मारडी, कुमारधुबी ओपी और जे0पी0 वर्मा, रीडर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}