धर्म संस्कृति
कतरास वासियों ने भी हर्षोल्लास के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को मनाया !!!
मिथलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि
कतरास : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कतरास वासियों ने भी असत्य पर सत्य की विजय को हर्षोल्लास के साथ रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को मनाया ।
कतरास के सूर्य मंदिर, हनुमान मेंसन के स्थित हनुमान मंदिर ,राजस्थानी समाज ट्रस्ट के राजस्थानी समाज भवन में कतरास बाजार हटिया स्थित हनुमान मंदिर आदि अनेकों जगहों पर शोभा यात्रा निकालकर विधि विधान से पूजा आरती करते हुए शोभा यात्रा निकाली गई इस अवसर पर प्रत्येक जगह भोग वितरण एवं भोजन के लिए लंगर की भी व्यवस्था की गई थी ।
शाम से ही पूरा कतरास क्षेत्र दीया,झालर ,लाइट की रोशनी से जगमगा उठा एवं श्रद्धालु गण पटाखे फोड़कर उत्सव में चार चांद लगा दिया । यह इस साल का पहला दीपावली मनाया गया।