धनबाद:-नई पेंशन नीति बंद कर पुरानी पेंशन लागू करने की मांग के लिए रेल कर्मचारी राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल करेंगे।ऑल इंडिया रेलवमेंस फेडरेशन के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा और धनबाद मंडल ईसीआरकेयू मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि ओपीएस बहाली के लिए गठित संयुक्त फोरम के कंवेनर और एआईआरएफ के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा के आह्वान पर तथा ईसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय और महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव के दिशा निर्देश पर 8 जनवरी को धनबाद मंडल के ईसीआरकेयू के सभी 14 शाखाएँ नये पेंशन नीति रद्द कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग हेतु क्रमिक भूख हड़ताल का आयोजन करेंगे।
जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया है कि पुराने पेंशन बहाली की मांग को लेकर 32 श्रमिक संगठनों ने संयुक्त फोरम का गठन किया है। इस फोरम में सभी केंद्रीय, राज्य सरकार, शिक्षक संघ, अराजपत्रित, रक्षा मंत्रालय के अधीन सिविल कर्मचारी आदि के रूप में कार्यरत कर्मचारियों के श्रमिक संगठन शामिल हैं। इस फोरम के कंवेनर एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा हैं । आगामी संसदीय चुनावों के मद्देनजर पुराने पेंशन को केन्द्रीय स्तर पर बहस करने की मांग महत्वपूर्ण होते जा रही है। देश में कांग्रेस और गैर भाजपा शासित राज्यों में राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुराने पेंशन के अंतर्गत लाते हुए उनके बुढ़ापे में जीवन यापन करने की चिंता से वहाँ की सरकारों ने उन्हें मुक्त कर दिया है।
इधर कर्मचारियों के आंदोलन के बढ़ते प्रभाव और आगामी संसदीय चुनाव तथा कई राज्यों में विधानसभा के चुनावों में अपनी सफलता सुनिश्चित करने के लिए राजनीतिक दलों ने भी इसपर गंभीरता से विचार करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र में वर्तमान राज्य सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के लिए पुराने पेंशन बहाली की घोषणा कर दिया है। उधर केंद्र सरकार ने भी नये पेंशन योजना को कर्मचारियों के लिए बेहतर बनाने के तरीकों की अनुसंशा के लिए एक समिति बनाई है लेकिन फेडरेशन सहित सभी कर्मचारी संगठनों ने केंद्र सरकार को स्पष्ट कर दिया है कि पुराने पेंशन बहाली से कम कोई भी योजना स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अपनी इस मांग के लिए रेलकर्मियों ने भी कमर कस लिया है और 8 जनवरी को भूख हड़ताल पर जाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।इस आयोजन के लिए धनबाद क्षेत्र में डीआरएम ऑफिस कैंपस में सुविधा केंद्र के सामने 8 जनवरी सुबह 10:00 बजे से 5:00 बजे तक ईसीआरकेयू के पांच प्रमुख शाखा धनबाद शाखा एक,धनबाद शाखा दो,धनबाद लाइन ब्रांच, कतरास ब्रांच और पथरडीह ब्रांच ने संयुक्त रूप से भूख हड़ताल करने का कार्यक्रम किया है। जिसका नेतृत्व नेताजी सुभाष,सोमेन दत्ता, एनके खावस,बीके दुबे,इंद्र मोहन इंद्र मोहन सिंह और बीके साव करेंगे।