Advertisement
जन दर्शन- विकास

जांबाज एसपी अशोक चक्र शहीद रणधीर वर्मा के 33 वें शहादत दिवस !!!

प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि

धनबाद:- धनबाद के जांबाज एसपी अशोक चक्र शहीद रणधीर वर्मा के 33 वें शहादत दिवस पर रणधीर वर्मा चौक, बैंक मोड़ थाना तथा बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर ब्रांच में आयोजित कार्यक्रम में उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा सहित अन्य पदाधिकारियों ने शहीद रणधीर वर्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि अर्पित करने से पूर्व पुलिस बल ने उन्हें सशस्त्र सलामी दी। मातमी धुन बजाया और 2 मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि आज हम धनबाद के जांबाज पुलिस अधीक्षक की शहादत को याद करते हैं। उन्होंने वीरता से देश सेवा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। उसके प्रति समस्त धनबादवासी एवं जिला प्रशासन उनके चरणों में श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के जांबाज अधिकारी और धनबाद के पुलिस अधीक्षक शहीद रणधीर वर्मा ने धनबाद में बैंक लूटने आए खालिस्तानी आतंकवादियों से जूझते हुए वीरगति को प्राप्त किया था। महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें शौर्य, बहादुरी और बलिदान के लिए वीरता का सर्वोच्च पदक “अशोक-चक” से सम्मानित किया था। महामहिम उपराष्ट्रपति ने उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया था।

कार्यक्रम में उपायुक्त वरुण रंजन, उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह, शहीद रणधीर वर्मा की पत्नी व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर रीता वर्मा, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडेय, पुलिस उपाधीक्षक अरविन्द कुमार बिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार, रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष किशोर कुमार, आयोजन समिति के संयोजक भृगुनाथ भगत सहित बड़ी संख्या में लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}