उपायुक्त के निर्देशानुसार कोयला और बालू के अवैध खनन का छापामारी अभियान चला रहा !!!
धनबाद : प्रतिनिधि
धनबाद:- उपायुक्त सह वरुण रंजन के निर्देशानुसार कोयला और बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स लगातार छापामारी अभियान चला रहा है। इसी क्रम में जिला खनन पदाधिकारी मिहिर सालकर के निर्देश पर खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने बीती रात लगभग 12:30 बजे से बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में औचक जांच अभियान चलाया।
जांच के क्रम में बरवाअड्डा ओवर ब्रिज के नीचे अवैध कोयला लदे ट्रक संख्या बीआर 02 जीए 4840 तथा जेएच 02 आर 8859 को पकड़ा गया। दोनों ट्रक में कोयला से संबंधित किसी तरह के वैध कागजात नहीं पाए गए।वहीं वाहन चालकों से पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा बताया गया कि उक्त कोयला कतरास के मालकेरा से अवैध खनन कर गोविंदपुर ले जाया जा रहा था। साथ ही वाहन चालकों ने बताया कि यह सब काम विक्की लाला के इशारों पर किया जाता है।
जिला खनन टास्क फोर्स ने दोनों वाहन, उस पर लदा लगभग 25 – 25 टन कोयला, वाहन चालक, वाहन मालिक, विक्की लाला तथा इस कार्य में संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरुद्ध बरवाअड्डा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है।