बिल्हा-बिलासपुर-छत्तीसगढ़:- बरसों के इंतजार के बाद राम जन्मभूमि अयोध्या में आगामी समय होनें वाले कार्यक्रम का आमंत्रण सभी रामभक्तों तथा सनातनी हिन्दुओं को दिए जानें के उद्देश्य से शगुन के तौर पर अक्षत-कलश अयोध्या से संपूर्ण भारत देश के लिए भिजवाया गया है, जिसका बिल्हा नगर में आगमन हुआ।उक्त अक्षत-कलश के भव्य स्वागत एवं पूजन-वंदन में बिल्हा नगर के कार्यकर्ता, बच्चे, बुजुर्ग, पुरूष, महिला तथा युवा रामभक्त तथा सनातनी हिन्दु समाज के लोग पूर्ण रूप से भक्ति में सराबोर होकर नाचते-झूमते नजर आए।
आए हुए अक्षत-कलश का भक्तिमय भव्य शोभायात्रा बिल्हा नगर के सभी मुख्य मार्गों से होते हुए अग्रसेन (पीपल) चौक स्थित श्रीराम मंदिर परिसर पर समापन किया गया, इस दौरान विधिपूर्वक पूजा-पाठ और श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया तत्पश्चात सभी श्रद्धालु भक्त जनों को प्रसाद वितरण किया गया।इस अवसर पर बिल्हा नगर के सभी वरिष्ठ समाजसेवकों सहित आसपास के ग्राम पंचायतों से आए हुए वरिष्ठजनों के साथ-साथ महिलाओं, युवाओं का भी अविस्मरणीय योगदान देखनें-सुननें को मिला।