धर्म संस्कृति
कार्तिक पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नदी में डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की
मिथिलेश पांडे : कतरास प्रतिनिधि
कतरास-धनबाद : कार्तिक पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर कतरास के कतरी नदी माँ लिलौरी घाट,तेलमच्चो के दामोदर नदी घाट सहित बाघमारा अनुमंडल के सभी नदी,जोरिया व तालाबो हजारों हजार श्रदालुओ ने डुबकी लगाकर पूजा अर्चना की।
साथ ही माँ लिलौरी स्थान परिसर में 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन व खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया।