अंतर्राष्ट्रीय सिद्धार्थ आश्रम कुसुम साधक परिवार धनबाद में गुरु माता द्वारा माँ काली पूजा बड़ी धूमधाम से संपन्न !!!
मिथिलेश पांडे : धनबाद प्रतिनिधि
महुदा-धनबाद:- दिनांक 12 /11 /2023 दिन रविवार को राक्षसों का नाश करने वाली यानी की राक्षसी प्रवृत्ति के नाश करने वाली मां काली की पूजा तांत्रिक मंत्रों द्वारा अमावस्या के मध्य रात्रि में अंतर्राष्ट्रीय सिद्धार्थ आश्रम कुसुम साधक परिवार निखिल गिरी पर्वत तेलमच्चो ब्रिज रामनगर धनबाद झारखंड में गुरु माता द्वारा बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ ।
इस पूजन कार्यक्रम में सैकड़ों लोग श्रद्धा के साथ सम्मिलित होकर मां काली की भक्ति में लीन देखा गया । माँ काली पूजा के एक दिन पूर्व बटुक भैरव की पूजा की जाती है बातचीत के क्रम में बताया गया कि हमारे पूजनीय परमहंस स्वामी कुसुमेश्वरानंद जी महाराज के आदेशानुसार मां काली की पूजा वर्षों से चली आ रही है यहां श्रद्धा के साथ पूजा करने पर मनोकामना गृह दोष/ क्लेश से मुक्ति के लिए भक्त जन मन्नत रखते हैं।
दरअसल सनातन धर्म में पूजा करने से उमंग- उत्साह का संचार होता है ,इस परंपराओं से समाज को जोड़ने एवं समाज का महत्व समझाने का अवसर प्राप्त होता है इस मां काली मंदिर में प्रत्येक माह अमावस्या को तांत्रिक विधि से पूजा की जाती है एवं ग्राम जन -कल्याण हेतु प्रत्येक गुरुवार को महायज्ञ कर महाप्रसाद भोग का वितरण किया जाता है ।
मां काली की इस वार्षिक पूजन के समय शामिल हुए गुरु भाई एवं बहनें, भारत भैया दिलीप भैया प्रमोद भैया चंदन भैया रवि भैया राहुल नीरज वीरेंद्र शंकर प्रमोद अनामिका मुखर्जी (ब्यूरो चीफ संक्रांति मीडिया) ललन भैया राजकुमार भैया संजय भैया आदि प्रमुख भक्त जन उपस्थित थे।