झारखण्ड
मतदाता सूची में किसी भी गलती को सुधारने और नाम स्थानांतरित के लिए चार दिवसीय विशेष कार्यक्रम !!!
अभिमन्यु कुमार : विशेष प्रतिनिधि
झारखंड निर्वाचन आयोग के द्वारा एग्यारकुण्ड प्रखंड अंतर्गत सभी बूथों पर नए मतदाता का नाम जोड़ने,किसी प्रकार की मतदाता सूची में गलती होने पर उसका सुधार तथा नाम का स्थानांतरण इत्यादि के लिए चार दिनों का विशेष कार्यक्रम आहूत की गई है ।
जिसके निमित्ता सभी बूथों पर ब्लू के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज किया जा रहा है। जिस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुपरवाइजर राजीव गोप , पूजा देवी , माधुरी देवी, वैजयंती देवी इत्यादि शामिल थे।