लोहरदगा :- शनिवार को लोहरदगा सदर प्रखंड परिसर स्थित न्यू नगर भवन में नगर परिषद लोहरदगा ने अपनी स्थापना 135वां वर्षगांठ मनाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित और केक काटकर किया गया। नगर परिषद लोहरदगा द्वारा अपनी वर्षगांठ पर नगर परिषद क्षेत्र की महिलाओं, जीत डांस ग्रुप और कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।
इस अवसर पर नगर परिषद लोहरदगा क्षेत्र में अच्छे कार्यकर्ता, मजदूर, और पिछले दिनों नगरपालिका द्वारा ऑफिस और मजदूरों के बीच फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन में जीत हासिल करने वाले सभी लोगों मेडल, शॉल और गुलाब देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मौजूद मीडिया कर्मियों को भी शॉल और गुलाब देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर परिषद पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने कहा कि नगरपालिका का 135वां वर्षगांठ पर पूरे नगरपालिका क्षेत्र के समस्त लोहरदगा नगर वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिये।
नगर परिषद पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि लोहरदगा नगर परिषद अपनी स्थापना दिवस के लिए गौरवान्वित महसूस करती है। लोहरदगा जिला का नगरपालिका पुराना गौरवशाली इतिहास रहा है। यह तत्कालीन बिहार राज्य की सबसे पुरानी नगर पालिका में से एक है। मुगलकालीन आईन अकबरी किताब में भी लोहरदगा का उल्लेख मिलता है ।
आजादी से पहले 1 जुलाई 1888 ईस्वी को अंग्रेजी हुकूमत के मिस्टर एफ हॉन प्रथम नगरपालिका चेयरमैन हुये व अखौरी तारी चरण लाल प्रथम वाईस चेयरमैन नियुक्त हुए थे। उन्होंने ने कहा कि लोहरदगा जिला के मटन चिकन कारोबारियों को एक स्थान पर जगह देने के लिए खाद गाना में मार्केट दुकान बनाया जा रहा है ताकि यंत्र तंत्र मटन चिकन कारोबार को एक जगह समय किती किया जा सके एवं साफ सुंदर लोहरदगा शहर बनाया जा सके।
शहर के प्रमुख नालियों को आरसीसीपी सीसी करण किया गया है एवं अन्य अवश्य का योजना प्रारूप बनाकर विभागीय स्वीकृति हेतु भेजा गया है। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना अंतर्गत निकाय क्षेत्र अंतर्गत रोजगार काम उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अब तक 423 इच्छुक व्यक्तियों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है तथा 19910 मानव दिवस का सृजन किया जा चुका है।
निकाय अंतर्गत अब तक 371 महिला स्वयं सहायता समूह का गठन किया जा चुका है । जिसके तहत एक एक साथ महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंक से क्रेडिट लिंकेज एवं 357 महिला स्वयं सहायता समूह को चक्रीय निधि का लाभ प्रदान किया जा चुका है। चालू वित्तीय वर्ष में आहत रखने वाले शत-प्रतिशत महिला समूह को बैंक से क्रेडिट लिंकेज एवं चक्रीय निधि का लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है ।
नगर परिषद लोहरदगा द्वारा अर्बन हेल्थ वैलनेस सेंटर चिकित्सालय की शुरुआत जनवरी 2030 से पतरा टोली वार्ड संख्या पांच में की गई है। जिसमें स्पेशलिस्ट गायनेकोलॉजिस्ट दंत चिकित्सक एवं 3 एएनएम सहित नौ सदस्यीय स्वास्थ्य टीम द्वारा मरीजों का इलाज एवं उपलब्ध दवा निशुल्क दिया जा रहा है।
अर्बन हेल्थ सेंटर दुपट्टा चौक के पास खोलने हेतु भूमि अनापत्ति प्राप्त कर लिया गया है । जिसे विभागीय स्वीकृति प्राप्त है उसका आवंटन प्राप्त होते ही जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। लोहरदगा जिला के फुटबॉल खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बी एस कॉलेज के पास एक आधुनिक फोटो बाल मैदान की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है जिससे निविदा निस्तारण उपरांत जल्द कार्य प्रारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम में वार्ड पर्षद, नगरपालिका कर्मचारीगण, महिला समूह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।