Advertisement
क्राइम-भ्रष्टाचार

एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल पुलिया निर्माण में एनआईटी के शर्तों का पालन नहीं की जा रही है !!!

संजय मिश्रा

पुलिया निर्माण में भारी धांधली की शिकायत…!!!

गेवरा-दीपका/कोरबा, छत्तीसगढ़ :- ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति नें एसईसीएल गेवरा क्षेत्र में निर्माणाधीन पुल पुलिया निर्माण में एनआईटी के शर्तों का पालन नहीं होनें का आरोप लगाते हुए शिकायत किया है और पूरे निर्माण कार्य की जांच के लिए निगरानी समिति का गठन करनें की मांग की गई है।

उपरोक्त शिकायतों को संज्ञान में लाते हुये मांग :- 

01. इस निर्माण कार्य मे हो रहे धांधली को रोक पानें में अक्षम चीफ इंजीनियर पर उचित कार्यवाही किया जाए।
02. ऐसे सार्वजनिक हित के समस्त कार्यों में धांधली को रोकनें के लिए निर्माण स्थल में निर्माण सबंधी जानकारी सूचना पटल पर प्रदर्शित किया जाए तथा लाइव वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई जाए।
03. निगरानी समिति का गठन कर स्थल का निरीक्षण किया जाए निरीक्षण दल में हमारी संगठन को भी शामिल किया जाए।

ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप नें अपनें बयान में बताया है कि संगठन की ओर से लंबे समय से गेवरा कुसमुंडा बायपास मार्ग (शक्तिनगर-कुचेना सड़क) का चौड़ीकरण, डामरीकरण करनें की मांग किया जा रहा था और अब इस मार्ग की चौड़ीकरण और पुल पुलिया बनानें के लिए टेंडर जारी हो चुका है तब पुलिया निर्माण हेतु अलग से लगभग 77 लाख रुपये का कार्य आबंटित किया गया है, किंतु ठेकेदारों की आपसी कम्पटीशन में निविदा दर से 40 प्रतिशत कम रेट में काम लिया गया है।

जारी टेंडर में दिए गए शर्तों का पालन करनें के बजाय भारी धांधली किया जा रहा है जिसके कारण गुणवत्ता विहीन पुल पुलिया और सड़क का निर्माण होगा और कुछ दिनों में आम लोगों को परेशानी के साथ ही सरकारी धन का दुरुपयोग होगा, जिसके सन्दर्भ में शिकायत करते हुए निरीक्षण करानें की मांग की गई है।

उन्होंने बताया है कि इस मार्ग के लिए चौड़ीकरण हेतु 09 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है, गुणवत्ता युक्त निर्माण के लिए आमजन को सामनें आनें की जरूरत है, ताकि उनके लिए बनाई जा रही सड़कें अच्छी बन सके।

अब इस खबर के प्रसरण उपरांत क्या कार्यवाही की जाएगी उसे अगले अंक में प्रकाशित किया जाएगा…
तब तक बनें रहें हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}