Advertisement
खेल

“बलौदाबाजार जिला क्षेत्र में कराटे प्रशिक्षण शिविर संपन्न…

संजय मिश्रा

बलौदाबाजार-छत्तीसगढ़:- प्रवाह कराटे संघ के तत्वावधान में जिला स्तरीय सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर दिनांक 09 जून 2023 से 16 जून 2023 तक भगवान शिव की नगरी प्राचीन शिव मंदिर परिसर नारायणपुर कसडोल में नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग विकासखंड पलारी ईश्वर साहू के मार्गदर्शन में तथा अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी ब्लैक बेल्ट सेकंड डॉन एवं जिला प्रवाह कराते संघ के सचिव संजय कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें कुल चार दलों का गठन किया गया था, जिसके दल नायक ओमकार शंख, आरती वर्मा, मनीषा वर्मा, स्नेहा दिवाकर को बनाया गया, पूरे शिविर के नायक के रूप में जय देवांगन, उप नायक तरुण कुमार सूरतागे को जवाबदारी दी गई थी, जिसे इन्होंने बहुत ही अच्छे ढंग से कुशलतापूर्वक निभाया।

उपरोक्त सात दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर में प्रातः 05:00 बजे से 10:00 बजे तक प्रशिक्षण मैदान में तथा 10:00 से 12:00 तक प्रशिक्षण कक्षा कक्ष में तथा दोपहर 03:00 से 05:00 तक कक्षा कक्ष तत्पश्चात 5:00 से 7:00 तक उन्हें मैदान में प्रशिक्षण दिया गया, शिविर में 22 बालिका तथा 14 बालक खिलाड़ियों नें प्रशिक्षण प्राप्त किया, प्रशिक्षण में आत्मरक्षा, आक्रमण करना, कांता कूमीते के साथ जीवन में काम आनें वाली सामाजिक परिवारिक एवं देश की उन्नति-प्रगति हेतु सामंजस्य कैसे बढ़ाया जाए, देश की प्रगति में सहायक बननें हेतु विभिन्न प्रकार की बातें बताई गई, स्वच्छता तथा अन्य दैनिक व्यवहार में आनें वाली बातों को भी प्रशिक्षण के दौरान बताया गया।

महानदी के किनारे स्वच्छ वातावरण में बच्चों ने बढ़ चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया, तथा दिनांक 16 जून 2023 को समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में फुटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी सीता निषाद सरपंच ग्राम पंचायत नारायणपुर रहीं।

उन्होंने अपनें उद्बोधन में निजी जीवन में आनें वाली कठिनाइयों को बताया तथा उन्होंने बताया कि आपमें यदि जज्बा है, हुनर है, आत्मविश्वास है तो आपको लोग हाथों हाथ उठाएंगे, उन्होंने बताया कि मैं खेल में कभी भी घर से पैसा नहीं लगाई, मेरे खेल के प्रति समर्पण को देखकर स्कूल तथा कालेज के शिक्षकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया,जीवन में शिक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन खेल भी आवश्यक है, खेल से व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक उन्नति भी होती है, लोगों में सामाजिकता बढ़ती है, हाथ में बल बढ़ता है।

समापन समारोह की अध्यक्षता ईश्वर साहू नोडल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग पलारी व्याख्याता भूतपूर्व सैनिक नें किया, अतिथियों में पलारी कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉक्टर परमानंद साहू, दिलीप यादव कबड्डी संघ सचिव, संयुक्त सचिव डाकेश यदु, जिला कबड्डी संघ के चयन समिति सदस्य धनेश्वर साहू, प्रताप सिंह ग्राम पंच, अमृतलाल सागर, पद्मावती मंडावी, बचन सिंह सहित वरिष्ठ नागरिक जन उपस्थित रहे।

अतिथियों द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर विदा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}