स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जगद्गूरू शंकराचार्य के 81 वें प्राक्ट्य दिवस के उपलक्ष्य मेंसंकिर्त्तन एवं दीपोत्सव के आयोजन
संपादकीय
दिल्ली : आज दिनांक 16.06.2023 तदनुसार आषाढ कृष्णपक्ष त्रयोदशी शुक्रवार ब इन्द्र एन्कलेव फेस-2 दिल्ली-86 , दूर्गा मंदिर प्रांगण में अनंत श्री विभूषित, ऋग्वेदीय पुर्वाम्नाय गोवर्धन पूरी पीठाधीश्वर स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जगद्गूरू शंकराचार्य के 81 वें प्राक्ट्य दिवस के उपलक्ष्य में संगीतमय सुन्दरकांड पाठ, संकिर्त्तन एवं दीपोत्सव के आयोजन बहुत ही भव्य रूप से किया गया l
आदित्य वाहिनी आनंद वाहिनी धर्मसंघ पीठ परिषद किराड़ी पिछले कुछ महीने से हर शनिवार सुंदर काण्ड पाठ एवम भक्ति गीत संगति का अयोजन यहां करते आ रहे है l कार्यक्रम सहयोजक सुधीर कुमार झा जी का कहना है की वो स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती जगद्गूरू शंकराचार्य द्वारा दिखाया गया मार्ग पर सभी को ले कर जाना चाहते है l
सनातन धर्म को घर घर पहुंचा और लोगो मे सदभावना आए l वही आचार्य सुरेशानंद जी ने संगीतमई लय में सुंदर काण्ड पाठ कर सभी का मन मोह लिया l कार्यक्रम में सरोज झा पावन झा, पंकज ठाकुर, परितोष मिश्रा रेनू देवी आदि उपस्थित थे l