Advertisement
छत्तीसगढ़

सभापति नें दीपका-हरदीबाजार बाईपास की सीसी रोड निर्माण को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल-चक्काजाम किया प्रारंभ !!!

संजय मिश्रा

09 घंटे से अनवरत चक्काजाम, अधिकारी नहीं ले पाए निर्णय..

दीपका-गेवरा -छत्तीसगढ़ :-जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) प्रभा सिंह तंवर, जिलाध्यक्ष व सभापति जनपद पंचायत कटघोरा नें 01 जून 2023 को एसईसीएल गेवरा-दीपका परियोजना के महाप्रबंधकों को पत्र लिखकर अवगत कराया था कि दीपका थाना से हरदीबाजार तक बरसात के पहले इस सीसी रोड को बनाया जाए, लेकिन उक्त कार्य अभी तक नहीं हो पाया है, जबकि आम लोगों के लिए आनें-जानें का एकमात्र रास्ता दीपका-हरदीबाजार रोड है, जिसका निर्माण कार्य एजेंसी एसईसीएल गेवरा दीपका के प्रबंधन अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकतों से बाज नहीं आया और मजबूरनवश अनिश्चितकालीन हड़ताल-चक्का जाम करनें को विवश हुए, सुबह 10:00 बजे से ही दीपका थाना चौक के पास ग्रामीणों एवं आमजनों के साथ करीब 09 घंटे से चक्काजाम आंदोलन अनवरत जारी है, जिसमें अभी तक ना ही तो एसईसीएल के सक्षम अधिकारी और ना ही प्रशासन के कोई अधिकारी सामनें आए हैं।

गौरतलब है कि दीपका थाना से हल्दीबाजार बाईपास सड़क की स्थिति बहुत ही खराब है, आम लोगों को आने-जाने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, आए दिन घटना-दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इस मार्ग से कई लोग मौत के आगोश में चले गए हैं फिर भी एसईसीएल के प्रबंधकों के कान में जूं तक नहीं रेग रहा है, पता नहीं भविष्य में और कितनी जानें गवानें पड़ेंगे, तब कहीं एसीसीएल एवं प्रशासन के द्वारा सुध लिया जाएगा।

जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) जिला अध्यक्ष व जनपद पंचायत कटघोरा के सभापति प्रभा सिंह तंवर नें बताया कि पूर्व में इस मार्ग के लिए कई सामाजिक संगठनों नें आंदोलन किया है लेकिन अभी तक दीपका थाना से हरदीबाजार बाईपास सड़क की दुर्दशा ठीक करानें में एसईसीएल प्रबंधन नाकाम रही है, मेरे द्वारा स्वयं के कार्यकाल में भी कई आंदोलन किया जा चुका है, एसईसीएल प्रबंधन द्वारा सिर्फ आश्वासन देकर अपनें आश्वासन को भूल जाते हैं और आम जनता सड़कों पर घटना-दुर्घटना के शिकार होते आ रहे हैं, एसईसीएल गेवरा-दीपका प्रबंधन और प्रशासन गंभीर होकर कड़ा निर्णय जब तक नहीं लेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल-चक्काजाम जारी रहेगा।

कई संगठनों नें दीपका थाना से हरदीबाजार बाईपास सड़क के इस अनिश्चितकालीन हड़ताल चक्काजाम के आंदोलन को अपना समर्थन दिया और कहा कि सड़क को तत्काल बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए क्योंकि बरसात लग चुका है और भारी दिक्कतों से आम जनमानस को जूझना पड़ेगा।

आखिरकार शाम को एसईसीएल के गेवरा-दीपका के अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचकर समझाइश करनें का प्रयास किया लेकिन आंदोलनकारी अपनें अनिश्चितकालीन हड़ताल-चक्काजाम में अड़े रहे, उनका कहना है कि हमारी मांग जब तक पूरा नहीं होगा तब तक हम लोग आंदोलन पर अड़े रहेंगे, और अभी भी आंदोलन अनवरत जारी है।

इस आंदोलन में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष लता मुकेश कंवर, पाली जनपद पंचायत सभापति (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार के अध्यक्ष) संतोषी पाटले, सरपंच रलिया बेबी तंवर, मलगांव सरपंच धन कुंवर, समुन्द बाई, दीपका ब्लॉक अध्यक्ष अनीता तिवारी, आशा रजक, विधायक प्रतिनिधि व जिला सचिव जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण श्रवण कश्यप, दीपक यादव, प्रदीप राठौर, संतोष, रूद्र दास, विजय, रोशन निर्मलकर, रामचरण राठौर, कृपाल कामरो, लखन लाल राठौर, नंद कुमार पटेल, पिंकी जटवार, बृहस्पति कैवर्त, पटाती बाई, करन बाई, समरीन बाई, जमुना बाई, संगीता कंवर, मान कुंवर, शकुन यादव, ललिता देवी, शारदा देवी सहित अनेक ग्रामीण व आमजन शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}