Advertisement
छत्तीसगढ़

गेवरा परियोजना की उत्पादन क्षमता विस्तार के लिए आयोजित जनसुनवाई में ऊर्जाधानी संगठन नें कराई आपत्ति दर्ज

संजय मिश्रा

संगठन के अध्यक्ष सपुरन कुलदीप नें पर्यावरणीय और पुनर्वास नीति पर जोरदार तरीके बात रखी और लिखित विरोध किया

गेवरा/कोरबा, छत्तीसगढ़- एसईसीएल की गेवरा प्रोजेक्ट कोयला खदान की क्षमता 52.5 मिलियन टन वार्षिक से बढ़ाकर 70 मिलियन टन एवं रकबा 4184.486 हेक्टेयर से बढ़ाकर 4781.798 हेक्टेयर विस्तार के लिए आयोजित होनें वाले पर्यावरणीय जनसुनवाई में ऊर्जधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति नें अपनी आपत्ति दर्ज कराई है, और कहा है कि पहले पुराने मामले पूरा करे उसके बाद आगे का अर्जन किया जाए।

ऊर्जाधानी भू-विस्थापित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप नें आज गेवरा में आयोजित जन सुनवाई में जमकर विरोध दर्ज कराई है, उन्होंने आवेदक मेसर्स एसईसीएल की गेवरा प्रोजेक्ट द्वारा अपनें वार्षिक उत्पादन क्षमता विस्तार करनें हेतु पर्यावरण सरंक्षण मंडल 06 जून 2023 को गेवरा क्षेत्र में लोक सुनवाई का आयोजन किया था।

एसईसीएल द्वारा जारी पर्यावरण समाघात निर्धारण अधिसूचना (ईआईए) की रिपोर्ट में वास्तविक तथ्यों को छुपाई गई है, आद्योगिक नगरी कोरबा प्रदूषित शहरों में शामिल है और बढ़ते प्रदुषण की समस्या से आमजन के स्वास्थ्य पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है, विभिन्न प्रकार की प्रदूषण जनित रोगों से ग्रसित हो रहे हैं।

संगठन की ओर से इस बात को रेखांकित करते हुए कहा गया है कि देश की आजादी के बाद से वर्ष 1958-60 से कोरबा जिले में कोयला उद्योग स्थापित हो चुका है, और आज देश की कोयला उत्पादन में सबसे अग्रणी बन चुका है साथ ही साथ बिजली, एल्युमियम सहित अनेक उत्पादों के जरिए देश को सबसे ज्यादा राजस्व भी यही से जाता है, इसी वर्ष गेवरा खदान नें देश में सबसे ज्यादा उत्पादन कर विश्व रिकार्ड भी कायम किया है किन्तु कोयला उत्पादन की हवस में यहाँ के भू-विस्थापित और आमजनों के स्वास्थ्य तथा पर्यावरणीय क्षति के बारे प्रबंधन के साथ-साथ शासन और प्रशासन भी मौन है और पुरे देश में कोरबा क्षेत्र को प्रदुषण के मामले में भी अग्रणी बना दिया गया है।

संगठन के अध्यक्ष सपूरन कुलदीप नें कहा कि दशकों पूर्व अर्जन के एवज में रोजगार के मामले अब तक लंबित है, नए अर्जन के मामले में भी नियम विरुद्ध कोल इंडिया पालिसी लागू किए जानें से छोटे रकबे वाले किसानों को रोजगार का लाभ से वंचित होना पड़ा है।
वर्षों तक भूमि बंधक बनाकर रखे गए है और मुआवजा पुरानें नीति से देनें के कारण भारी आर्थिक नुक्सान हो रहा है, कोयला खदानों के बेतरतीब गतिविधियों से प्रदुषण की व्यापक समस्या बढ़ी है।

पेयजल संकट, जल स्तर में गिरावट, नदी तालाबो में प्रदूषित रसायनों की विसरण, हवा में हानिकारक धुल धुंआ घुलनें से प्राणघातक बीमारियों से लोगों की परेशानी बढ़ गई है और दूसरी ओर क्षेत्र के लोगों के पास रोजगार की बढती समस्या के कारण पूरा जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है, सबसे पहले तो इन्ही सब बातों का समाधान करनें और लोगों के सामाजिक सुरक्षा के उपाय करनें के उपरांत ही खदान विस्तार को अनुमति मिलने चाहिए, और तब तक सुनवाई ही रदद् कर दी जानी चाहिए।

इसमें प्रमुख रूप से रूद्र दास महंत, कुलदीप सिंह राठौर, बसंत कुमार कंवर, दीपक यादव, संतोष चौहान, जगदीश पटेल, रामाधार यादव, सागर जायसवाल, ललित महिलांगे, फुलेन्द्र सिंह, दयाराम सोनी, विद्याधर दास, सीमा सोनी, निशा खन्डाईत, गीता चतोम्बर, विकास खन्डाईत, प्रताप चतोम्बर, पार्वती कोड़ा, वीरेन्चु कोड़ा, सुषमा नाग, मनोज, कमला गोड़सोरा, कृष्णा, बबलू गोप, शंभू बेहरा, ज्योति बाई, बलदेव गोड़, मधुबाई, मेहतर चौहान, मंजू गोप, रजनीकांत सहीस, भारती आयकोन, हाईबुऊ गुरुवारी, अहिल्या दास, सुशांति, सुभद्रा, कैलाश, सुनीता बारजो, मंगल, शिवलाल साहू, अशोक साहू, गुरूवारीबाई, गीता, सुनीता, नेहादास, आराधना सोनी, पिंकी, लता साहू, सीमा सोनी, दयाराम, बंशी, काशीनाथ, मणिशंकर साहू, रोहित दास, किशन सोनी, चामु नाग, दीपेश सोनी, अंशू अली, रवि चंद्रा, रुधन चंद्रा, बबलू, केशव केवट, राजेश (दाऊ), मुस्तकीम सहित अनेक भू-विस्थापित शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}