सोलापूर मे मुस्लिम समाज ने नेहा हिरेमठ का हत्या का किया विरोध !!!
शहाजहान अत्तार : सहायक ब्यूरो प्रमुख

महाराष्ट्र सोलापूर : सोलापूर मे मुस्लिम समाज ने नेहा हिरेमठ का हत्या का किया विरोध ! धर्म निरपेक्ष पक्ष और पुरोगामी चळवळ के सभी कार्यकर्ता इकठ्ठा होकर ईद मिलन का कार्यक्रम किया, इस वक्त देश के पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे उपस्थित थे ।
कोमी ऐकता मंच ने आयोजित समारोह मे पाहिले हुबळी में हत्या हुये नेहा हिरेमठ को श्रद्धांजली आरपित की ! आरोपी हत्यारे को स्पेशल कोर्ट के जरिये फांसी की सजा देने की मांग की गयी।
ईद मिलन समारोह मे संविधान बचाने के लिये सभी समाज को एकत्रित होने मांग की गयी पूर्व विधायक नरसय्या आडम इंहोणे ने कहा – केंद्र शासन 10 साल के शासन काळ में समाज मे धार्मिक नीति करने वाले मोदी और शाह को वापस गुजरात भेज देना है।
मंच के अध्यक्ष सलिंम भाई हिरोली पूर्व न्यायमूर्ती, डॉ नामदेव चव्हाण, अधिवक्ता रियाज शेख आदी उपस्थित थे।