Advertisement
जन दर्शन- विकास

कलेक्टर सौरभ कुमार नें साप्ताहिक टी.एल. बैठक में प्रगति की समीक्षा !!!

बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृति में तेजी लानें दिए सख्त निर्देश..!!

छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश : संजय मिश्रा : बिलासपुर : कलेक्टर सौरभ कुमार नें साप्ताहिक टी.एल. बैठक में आज साल के अंत में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव के लिए की जा रही प्रशासनिक तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने मतदान दलों के गठन के लिए अधिकारी-कर्मचारियों की सॉफ्टवेयर में सही एण्ट्री करनें के निर्देश दिए, उन्होंने कहा कि पुरानी सूची के आधार पर नहीं बल्कि अपडेट सूची के आधार पर नाम दर्ज कराएं, किसी दिवंगत अथवा स्थानांतरित कर्मचारियों का नाम किसी भी हालत में दर्ज न हो, इसे जरूर देखें।

उन्होंने कार्यालय प्रमुख को सूची का सत्यापन कर एक प्रति जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध करानें को कहा है, उन्होंने पिछले चुनावों के अनुभव के आधार पर मतदान केन्द्रों के संशोधन प्रस्ताव भी मंगाए हैं, उन्होंने कहा कि यदि किसी मतदान केन्द्र में देर रात तक मतदान चला हो अथवा अन्य किसी भी प्रकार की दिक्क्त आई हो तो उसका उल्लेख करते हुए प्रस्ताव दिया जाए, प्रस्तावों को संकलित कर मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक में इस पर विचार-विमर्श कर संशोधन के लिए प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा।

कलेक्टर नें सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण एवं बेरोजगारी भत्ता योजना की प्रगति की भी समीक्षा की, बेरोजगारी भत्ता के लिए प्राप्त आवेदनों की जल्द स्वीकृति के निर्देश जनपद सी.ई.ओ. को दिए।

उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री जी राजधानी में आयोजित समारोह में बेरोजगारी भत्ते की प्रथम किश्त प्रदान करेंगे।
बिलासपुर जिले से भी हितग्राहियों को शामिल करानें की जिम्मेदारी जिला रोजगार अधिकारी को सौंपी।
सौरभ कुमार नें 01 मई को मजदूर दिवस के मौके पर बोरे बासी खानें की अपील भी की।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ का यह पारम्परिक भोजन है, विशेषकर गरमी में बोरे बासी खाकर मजदूर काम पर निकलते हैं, श्रमिक दिवस पर इसका स्वाद लेकर हम श्रम के प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता व्यक्त करें। कलेक्टर नें ध्वनि प्रदूषण एवं कोलाहल अधिनियमों के तहत अभियान और तेजी से चलाने के निर्देश दिए।

प्रशिक्षु आई.पी.एस. एवं सी.एस.पी. संदीप पटेल की अध्यक्षता में मामलों पर कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई है।
बैठक में डी.एफ.ओ. कुमार निशांत, एडीएम आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}