भगवान परशुराम जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर राजनांदगांव में निकाली गई भव्य वाहन रैली… !!!
कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज का अविस्मरणीय योगदान !!
छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश : संजय मिश्रा : राजनांदगांव : भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान श्री परशुराम जीके जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश के संस्कारधानी राजनांदगांव में भव्य वाहन रैली निकाली गई जिसमें सर्व ब्राह्मण समाज का भरपूर योगदान रहा, यह रैली राजनांदगांव के गाँधी चौक से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए परशुराम भवन में संपन्न हुआ, इस दौरान नगर के अनेक चौक चौराहों में रैली का भव्य स्वागत किया गया।
उक्त वाहन रैली का शुभारंभ रामायण समिति ब्राम्हणपारा गांधी चौक में भगवान परशुराम जी की भव्य पूजा आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण कर किया गया जोकि संपूर्ण नगर का भ्रमण करते हुए परशुराम भवन में भव्य पूजा आरती के साथ संपन्न हुआ।
उक्त कार्यक्रम में ब्राह्मण समाज के कौशल शर्मा, नितिन तिवारी, बोधन शुक्ला, अनूप शर्मा, नितिन शुक्ला, सौरभ तिवारी, राहुल मिश्रा, रितेश शर्मा आदि नवयुवकों का अविस्मरणीय योगदान रहा।