धर्म संस्कृति
सतारा-दहीवाड़ी में श्री सिद्धनाथ और माता जोगेश्वरी का रथोत्सव उत्साह !!!
देवता को पालकी में संगीत के साथ मंदिर में लाया गया !!
सतारा- पुणे : दस्तगीर अब्दुलकरीम अत्तर- सतारा :- दहीवाड़ी में श्री सिद्धनाथ और माता जोगेश्वरी का रथोत्सव उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
बुधवार की सुबह पुजारी विठ्ठल चौगुले के घर दहीवाड़ी व पंचक्रोशी के ग्राम देवता श्री सिद्धनाथ व मां जोगेश्वरी देवी का विधिवत पूजन किया गया. वहां से, देवता को पालकी में संगीत के साथ मंदिर में लाया गया।
लज़ीम, घोड़ा बैंजो, ब्रास बैंड, जंजापथक, सासंकत्या आदि ने परेड की शोभा बढ़ाई।