Advertisement
धर्म संस्कृति

झेरिया यादव तरेंगा राज का वार्षिक बैठक संपन्न !

छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश : श्री संजय मिश्रा (स्टेट ब्युरो चिफ): सिंगारपुर ग्राम पंचायत के मावली प्रांगण में झेरिया यादव तरेंगा राज का वार्षिक बैठक राधा कृष्ण मंदिर में रखा गया था, जिसमें मुख्य अतिथि सरिता सत्यनारायण ठाकुर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष बलौदा बाजार भाटापारा, विशिष्ट अतिथि शारदा गोलू गुप्ता, जनपद सदस्य सिंगारपुर, दीनदयाल रामु साहू उप सरपंच सिंगारपुर, दिलहरण देवांगन अध्यक्ष देवांगन समाज, का झेरिया यादव समाज तरेंगा राज के सभी यादव बंधुओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ मां मावली गेट से स्वागत कर मंदिर प्रांगण राधा कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर मंच पर स्वागत कार्यक्रम किया गया, जिसमें सभी यादव समाज के लोगों को एकजुट रहने व एक दुसरे का सहयोग देने, और शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, वहीं यादव समाज के द्वारा अतिरिक्त भवन एवं जिर्णोद्धार के लिए सहयोग राशि समाज के द्वारा मांग रखी गई जिसको पूर्ण कराने का आश्वासन दिया गया।


कार्यक्रम में समस्त यादव समाज, महिला एवं पुरुष अध्यक्ष कामता प्रसाद रावत, उपाध्यक्ष सोहन लाल यादव, संरक्षक राधेश्याम यादव, सचिव महेंद्र कुमार यादव, कोषाध्यक्क्ष हेतराम यादव, गौंटिया मन्नू राम यादव, दीवान मनाराम यादव, राम बहोरिक यादव, धन्नू यादव, राम सिंग यादव, फेकूराम यादव, लखन यादव, डेरहा यादव, कंठी यादव, नोहर यादव, परस यादव, सुनिल यादव, रामप्रसाद यादव, कुशल यादव, रामकली यादव, कुमारी बाई यादव, प्रितम बाई यादव, सुंदरिया बाई, सुंतीबाई, मिना बाई, सुनिती यादव, कल्याणी यादव, उमा यादव, उषा यादव, अमरीका यादव, दुर्गा यादव, सुमित्रा यादव, विमला यादव, कुमारी भारती यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}