झारखण्ड
धनबाद के कुमारधुबी बाजार में भीषण अग्नि कांड
रांची-धनबाद : एक बार फिर हुई कुमारधुबी बाजार में भीषण अग्नि कांड करीब तीन दर्जन दुकाने जलकर खाक, पहुँची अग्निशमन की गाड़ियां आग पर पाया काबू, मौके पर पहुँची चिरकुंडा थाना, कुमारधुबी ओपी, मैथन ओपी एवं पंचेत ओपी की पुलिस,स्थानिए लोगो भी आग पर काबू पाने के लिए किया भरपूर प्रयास,आग लगने का कारण अब तक नही चला पता।
कुमारधुबी बाजार अग्नि कांड पहले भी हो चुकी है पर प्रशासन की जाँच पड़ताल की नाकामी से कुछ घरों की आमदानी छिन गई ।