Advertisement
झारखण्ड

पंचेत: सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराध रोकथाम पर झारखंड-बंगाल पुलिस की संयुक्त बैठक

सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ

पंचेत:- आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार झारखंड और बंगाल की सीमावर्ती क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी और उच्च अधिकारियों की एक बैठक पंचेत में हुई ।

विशेष रूप से विधान सभा चुनाव के मद्देनजर दोनो राज्यों की सीमावर्ती क्षेत्रों के उच्च अधिकारियों की यह प्रथम बैठक हैं ; जिसमें दोनो राज्यों में जो वांटेड अपराधी है या सीमावर्ती क्षेत्र में कोई अपराध होते हैं तो इन सबकी रोकथाम और सब पर नकेल कसने के लिए प्रशासन तैयार है।

वहीं सीमावर्ती क्षेत्रों में अपराधिक घटनाएं रोकने के लिए जहां जहां चेक नाका लगाने है वहा के लिए जगह चिन्हित की हैं ताकि अवैध तरह के किसी भी कार्य पर अंकुश लगाया जाए।

साथ ही दोनो राज्यों के जो वांटेड अपराधी है उनकी सूची बना कर बंगाल पुलिस को सौंपी गई है और उनसे सहयोग की आशा रखी गई है ताकि वैसे अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके।

इसके साथ ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, निरसा रजत मणिक बाखला ने मीडिया को बताया कि लोकसभा चुनाव में हमारे तरफ से बंगाल पुलिस को परस्पर सहयोग किया गया था दोनों राज्यों के तरफ से अपराधियों को पकड़ने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया गया था ; साथ ही अवैध शराब, अवैध व्यापार को ले कर भी आपसी सहयोग से कार्य किया गया था जिसमे काफी सफलता मिली थी और आगे भी इसी तरह के सहयोग से कार्य किए जाने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}