NEIDCO के सहकार्य से सहारा एनजीओ द्वारा औरंगाबाद में महिला बचत गट परिसंवाद सफलतापूर्वक संपन्न !!!
जावेद अत्तार : ब्यूरो चीफ-पश्चिम
औरंगाबाद-पुणे:- औरंगाबाद शहर मे सहारा मल्टीपर्पज वेलफेयर सोसायटी (एनजीओ) द्वारा निडको कॉर्पोरेशन नई दिल्ली के सहकार्य से आयोजित महिला बचत गट पदाधिकारी परिसंवाद हजारों महिला और पुरुष के उपस्थिति मे संपन हुआ।
इस अवसर पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, आय सी आय सी आय फाउंडेशन, यशदा के वरिष्ठ अधिकारी, निङको कारपोरेशन के जोनल हेड जावेद अत्तार, असि जोनल हेड मुबारक शेख मौजूद थे।सभी मान्यवर ने अपने विचार व्यक्त किए और लाभार्थी महिलाओं को सहायता का आश्वासन दिया।
निडको जोनल हेड जावेद अत्तार ने निडको और यूनिरको द्वारा दी जानेवाली विभिन्न सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी । उन्होने सहारा के अध्यक्ष मोहम्मद याकूब शेख को निडको के क्लस्टर हेड पद का अपॉइंटमेंट लेटर और यूनिरको के अकादमिक काउंसलिंग पार्टनर पद का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट प्रदान किया।
मुबारक शेख ने लोन के लिए आवश्यक पेपर्स के बारेमे बताया।मान्यवर उपस्तितोंका स्वागत सहारा एनजीओ के अध्यक्ष मोहम्मद याकूब शेख ने किया। अंत में सहारा एनजीओ की सचिव आसमा शेख ने सभी मान्यवर अधिकारी और महिलाओ का आभार व्यक्त किया।