क्राइम-भ्रष्टाचार
चिरकुंडा में एनजीटी के बावजूद अवैध बालू उठाव जारी !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-ईस्ट
चिरकुंडा:- चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरकुंडा और सुंदरनगर क्षेत्र में दिन के उजाले में अवैध तरीके के बालू उठाव किया जा रहा है इस अवैध तरीके बालू के रेट काफी ज्यादा हो जाता है जिसमे आम जनता पर रेट का भारी बोझ पड़ता है।
वैसे भी एनजीटी लगी हुई है इसमें बालू उठाव पूर्णतायां प्रतिबंधित है लेकिन सूत्र बताते है की प्रशासन की सेटिंग से व्यापार चालू है।
एनजीटी के बावजूद चिरकुंडा क्षेत्र में बालू उठाव का होना ये दुर्भाग्य है क्यों की एनजीटी पूरे देश में लागू है लेकिनचिरकुंडा में इसका पालन नहीं है।