धनबाद :- पुलिस अधीक्षक (नगर) अजीत कुमार के कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमें पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था दीपक कुमार भी मौजूद थें l
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि दिनांक-19.06.2024 को स्वाती कुमारी, पति राहुल कुमार सिंह, सा० अनन्या अपार्टमेंट फलैट नं0- 402 स्टील गेट थाना सरायढेला जिला धनबाद के द्वारा सूचना मिला कि उनके पति द्वारा मारपीट किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस फ्लैट नं0 402 अनन्या अपार्टमेंट पहुंची और गेट खुलवाया तो स्वाती कुमारी रोते हुए बोली कि उनका पति मारपीट करता है और जेवर चुराने का आरोप लगाता है।
स्वाती बोली कि घर में जेवर खोजे नहीं मिला। राहुल कुमार सिंह के कमरा में अलमीरा है जिसका चाभी राहूल कुमार ही रखता है और किसी को नही देता है। अगर राहुल कुमार सिंह के अलमीरा को खोला जाएगा तो संभवतः जेवर मिल सकता है। पुलिस के द्वारा राहुल को समझाने के उपरांत राहुल खुद अलमीरा के अपने पास रखे चाभी से खोल कर दिखाने लगा तो देखा गया कि वह एक छोटे बैग को छिपाने का प्रयास कर रहा है।
पुलिस के द्वारा पूछा गया कि बैग में क्या है तो वह अपने कमरा से भागने का कोशिस किये लेकिन पुलिस को उपस्थित रहने के कारण नही भाग पाया। उक्त बैग को खोला गया तो उसमें कुल 80 (अस्सी) जिन्दा कारतुस बरामद हुआ। इस संदर्भ में कोई वैध कागजात नही दिखाया गया तदोउपरांत विधिवत जप्ति सूची तैयार किया गया तथा इस संदर्भ में सरायढेला थाना कांण्ड सं० 139/024 दिनांक 19.06.024 धारा-25 (1-AA) शस्त्र अधिनियम अंकित किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम एवं पता :-
1. राहुल कुमार सिंह उम्र 32 वर्ष पे० राम विनय सिंह सा० रूपस मरवाही थाना शालिमपुर जिला पटना वर्तमान पता अनन्या अपार्टमेंट फ्लैट नं0-402 थाना सरायढेला, जिला धनबाद
बरामद किये गये कारतूसो की विवरणी :-
1. 9mm -28 pice
2. LAPUA अंग्रेजी में अंकित 04. pice गोली
3. SPECAL 12KF अंकित 13 pice गोली
4. KF-12 97 12 अंकित – 03 pice गोली
5. KF 32S & WL-09 pice गोली
6. REM-UMC 32S & W अंग्रेजी में अंकित – 23 pice गोली
7. एक लाल काला रंग का छोटा बैग जिसके अंदर से उपरोक्त कूल 80 पीस जिन्दा कारतुस बरामद हुआ
छापामारी दल में शामिल :-
1. पु०अ०नि० फगुनी पासवान थाना प्रभारी सरायढेला
2. पु०अ०नि० नितेश कुमार मिश्रा सरायढेला थाना
3. पु०अ०नि० फुलजेन्सिया टोप्पनो सरायढेला थाना
4. सरायढेला थाना रिजर्व गार्ड