Advertisement
क्राइम-भ्रष्टाचार

लोहरदगा: ग्राम सभा ने उपायुक्त को धार्मिक भूमि पर अवैध कब्जे के प्रयास की शिकायत की !!!

नूतन कच्छप :सहायक ब्यूरो चीफ

लोहरदगा:- सदर प्रखंड के ग्राम कैमो में ग्राम सभा के द्वारा शुक्रवार लोहरदगा उपायुक्त महोदय को विज्ञाप्ति देकर अवगत कराया गया कि मौजा कैमो थाना नं0 212 आर0एस खाता नं0 09 प्लाॅट नं0647,648 रकबा 80 डी0 एवं 48 डी0 कुल रकबा 1.28 एकड़ हाल खाता नं0207 प्लाॅट नं0 – 574575 रकबा 79 डी0 50 डी कुल रकबा 1.29 एकड़ भूमि किस्म बकास्त मलिक आदिवासियों के सार्वजनिक पूजा पाठ का जमीन को अवैध तरीके से हड़पने की कोशिश की जा रही है।

इस जमीन में पूर्वजों से पूजा पाठ किया जा रहा है। गांव के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों महिला/ पुरुष ग्राम प्रधान कृष्णा पहान एवं आदिवासी छात्र संघ लोहरदगा के नेतृत्व में उपयुक्त महोदय से मिलकर अवैध तरीका से सरना एवं जतरा मैदान जमीन को दलालों द्वारा बेचने का प्रयास किया जा रहा हैं।

इस मामले को लेकर उपायुक्त महोदय से मिलने ग्रामीणों आये थे परंतु उपायुक्त से मुलाकात नहीं हुआ। जिला स्थापना शाखा कार्यालय लोहरदगा में विज्ञप्ति सौंप कर ग्रामीणों ने लोहरदगा उपायुक्त महोदय को जमीन मामले की जांच एवं उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई और दलालों की मन की मांनसा के बारे में अवगत विज्ञाप्ति के माध्यम से की और सहयोग करने की मांग की गई।

विज्ञाप्ति सौंपने के बाद आदिवासी छात्र संघ के अध्यक्ष और महासचिव प्रेस से वार्तालाप करते हुए कहा कि धार्मिक जमीन को बेचने वाले दलालों को बक्सा नहीं जाएगा।

धार्मिक जमीन की बिक्री को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर उपस्थित ग्रामीण एव आदिवासी छात्र संघ जिला समिति के प्रतिनिधि गणकृष्णा पहान ग्राम प्रधान कैमो, अवधेश उरांव अध्यक्ष ए0सी0एस0, फुलचंद उरांव महासचिव ए0सी0एस0, प्रभु उरांव आदिवासी छात्र संघ मीडिया प्रभारी लोहरदगा, दिनेश उरांव, अशोक उरांव, पिंटू उरांव, बुधवा उरांव, भैया राम उरांव, मनोज पहान, सुकरा उरांव, गोदे उरांव, बिरसा उरांव, चंद्र उरांव, सनी चरवा उरांव, सिकेन्दर तिग्गा , दिलीप तिग्गा, अनिल पहान, रतनी उरांव, रंथी उरांव, सुकरो उरांव, प्रतिमा बुलू उरांव, हेमान्ती उरांव, सीता पहान, मंजू पहान, झिबी उरांव, रोशनी उरांव, रिंकी उरांव, तेम्बू उरांव इत्यादि सैकड़ों की तादाद में महिला/ पुरुष ग्रामीण उपस्थित थे।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}