धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 में लोगो में देखा गया काफी उत्साह,शाम 5 बजे तक 58.90% के लगभग मतदान हुआ !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-ईस्ट
धनबाद:- धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा ने 162 -मध्य विद्यालय, झारुडीह में अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने झारुडीह मध्य विद्यालय स्थित सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं मतदाताओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक,धनबाद एच पी जनार्दन, धनबाद नगर आयुक्त रवि राज शर्मा , धनबाद जिला ट्रांसलेंडर आइकॉन श्वेता किन्नर, के साथ साथ सम्मानित मतदाता जैसे वृद्ध, विकलांग, को जिला प्रशासन द्वारा व्हील चेयर के माध्यम से लाकर मतदान करवाया गया! इसके साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में महिलाओं ने बढ़चढ़ कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया! पहली बार मतदान करने वालो में काफी उत्साह देखा गया !
वहीं एसएसपी हृदय पी जनार्दनन तथा डीएसपी (विधि व्यवस्था) दीपक कुमार ने धनबाद लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत गोधर काली बस्ती, केन्दुआ पुल,स्टील गेट क्षेत्र स्थित मतदान केंद का निरीक्षण करते हुए विधि व्यवस्था का जायजा लिया ! वही पुलिस अधीक्षक ( नगर ) अजीत कुमार के नेतृत्व में गोविंदपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) शंकर कामती के साथ साथ गोविंदपुर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रविकांत प्रसाद मौजूद रहे ! वहीं नक्सल प्रभावित टुंडी अंचल के टुंडी व मनियाडीह क्षेत्र में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 2) संदीप कुमार गुप्ता ने विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया l
धनबाद लोकसभा चुनाव 2024 में धनबाद संसदीय क्षेत्र में लोगो में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया वही धनबाद में शाम 5 बजे तक 58.90% के लगभग वोटिंग हुई हैं वहीं धनबाद, गिरिडीह , जमशेदपुर , रांची में कुल 61.41% के लगभग वोटिंग हुई हैं !