मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग ने किया हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-ईस्ट
धनबाद:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देशानुसार आज दिनाँक 19 मई 2024 को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कार्यक्रम के तहत हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सुबह 05 बजे से 09 तक चली।
सुबह पांच बजे से लुबी सर्कुलर रोड में डांस व बैंड की धुन से हैप्पी स्ट्रीट कार्यक्रम की शुरुआत हुई।इस दौरान योगा, कराटे, बच्चों के लिए कंपटीशन, डांस, गीत, संगीत के अलावा स्केटिंग, थ्री डी पेंटिंग और जादू का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित भी किया गया। इन कार्यक्रमों के मध्यम से धनबादवासियों से 25 मई को वोट करने की अपील की गई।
मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह, एसमपीओ सुश्री विनीता कुमारी, जिला आइकॉन श्वेता किन्नर समेत अन्य आइकॉन एवं सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर मौजूद रहे।