दुर्घटना
सोलापूर-डिव्हाडर से टकाराने के कारण बाईक सवार की मौत !!!
शाहजहान अत्तार : सहायक ब्यूरो प्रमुख
सोलापूर: सागोला रोड पर शहर के पास आज एक बाईक डिव्हाडर से टकाराने के कारण बाईक सवार के माथे को गंभीर जख्म होने से एक की मौत हुई तो दुसरा गंभीर घायल हुआ।
उसे अस्पताल मे भर्ती किया है। आज सूबह दस बजे अभिषेक केनगडे उम्र 21 साल देगाव जिला सोलापूर ये गंभीर घायल है, तो सुदर्शन काळे इसको मथेपर गंभीर चोट लगनेकी वजह घटनास्थल पर मौत हुई है ।
स्थानिक लोग शिवसेना नेता गणेश वांकर मनसे के शहर अध्यक्ष मैनुद्दीन शेख ने मदत की है। घटना स्थल पर पोलिस इस की जाँच कर रही है।