पुणे ब्रेकिंग! :- बारामती में बड़ी घटना-कुछ काला होने की संभावना है।
जावेद अत्तार : ब्यूरो चीफ-पश्चिम
पुणे :- देश में इस समय लोकसभा चुनाव का संग्राम चल रहा है। देश में कुल सात चरणों में मतदान होगा. इस बीच आज चौथे चरण का मतदान जारी है। बारामती सीट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. मतदान के बाद जिस गोदाम में ईवीएम रखी गई हैं, वहां के सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए हैं. बताया गया है कि यह सीसीटीवी पिछले 45 मिनट से बंद है।
यह आरोप सुप्रिया सुले के चुनाव प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत खाबिया ने लगाया है। खाबिया ने यह भी आशंका जताई है कि कुछ काला होने की संभावना है। चुनाव के तीसरे चरण में बारामती सीट पर मतदान हुआ। इसके बाद सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया गया. इन ईवीएम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया है।
किसी भी हादसे को रोकने के लिए प्रशासन गोदाम पर नजर रख रहा है। हालांकि, आरोप है कि गोदाम का सीसीटीवी पिछले 45 मिनट से बंद है. खाबिया ने बताया कि सुबह 10:25 बजे से ही बंद है।