100 % हुआ चिरकुंडा तालडंगा के लोयला स्कूल का आईसीएससी और आईएससी में रिजल्ट !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-ईस्ट
चिरकुंडा :- आईसीएससी और आईएससी के रिजल्ट निकले जिसमे चिरकुंडा के तालडंगा स्थित लोयला स्कूल में 100% प्रतिशत रिजल्ट हुआ है।
जिसमे 10th बोर्ड की परीक्षा में कुल 124 बच्चों में 124 पास हुए और इंटर की परीक्षा में 62 ने परीक्षा दी आर सभी 62 पास हुए हैं! इस तरह से स्कूल का रिजल्ट 100% हुआ हैं!चार वर्षों के बाद लोयला स्कूल में इतना अच्छा रिजल्ट हुआ है।
सबसे गर्व की बात है के लक्ष्य शर्मा ने पूरे जिले में इंटर विज्ञान के जिला टॉपर हुए हैं और कॉमर्स में कानन कुमारी अग्रवाल जिले में चौथे नंबर पर हैं ये लॉयल स्कूल के साथ साथ पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात हैं।
जिसमे सबसे महत्वपूर्ण योगदान रहा स्कूल के प्राचार्य जॉनी पी डी का और स्कूल के शिक्षकगणों का ! साथ हीं साथ स्कूल के अच्छे रिजल्ट होने में स्कूल के बच्चों द्वारा सबसे ज्यादा बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिभा दिखाई है जिसके कारण लोयला स्कूल ने क्षेत्र में सबसे अच्छा प्रसेंटेज लाकर दिखाया है ।
वही 10th बोर्ड में चिरकुंडा गांजा गली के रहने वाले प्रतिक कुमार अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 99% रिजल्ट किया, उसके बाद बराकर बेगुनिया कोलियरी के पास रहने वाली तनीशा कौर ने 97% रिजल्ट किया ,अरुणा हल्दर ने भी 97% रिजल्ट किया और इसके साथ इंटर के रिजल्ट में विज्ञान में कुल्टी बिरला रोड के रहने वाले लक्ष्य शर्मा ने 97% रिजल्ट लाकर स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया हैं।
इंटर कॉमर्स में कनन कुमारी अग्रवाल ने 93% और इंटर आर्ट्स में अनुष्का चौधरी ने 81% लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है । वही स्कूल के प्राचार्य फादर जॉनी पी डी ने कहा की सभी बच्चे हमारे लोयला स्कूल के हीरो हैं और सभी को मेरा ढेर सारा प्यार,आशीर्वाद, बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं ।
साथ ही स्कुल के 100% रिजल्ट होने पर सभी शिक्षकगणों में काफी उत्साह और खुशी का माहोल देखने को मिला ।