उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में की जा रही नामांकन की तैयारियों का किया निरीक्षण !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-ईस्ट
चुनाव रिपोर्ट:- धनबाद लोकसभा सीट के लिए 29 अप्रैल से होने वाले नामांकन की तैयारी को लेकर आज दिनांक 26 अप्रैल 2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने आरओ सेल समेत समाहरणालय परिसर में की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को सभी तैयारी ससमय पूरी करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि समाहरणालय में नामांकन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, बिजली, साफ-सफाई, पार्किंग, पेयजल, पंखे, बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, लिफ्ट, नामांकन से जुड़ी तमाम तैयारी पूरी करें। सारी व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे इस पर विशेष ध्यान दे।
साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने परिसदन भवन में चिन्हित आब्जर्वर कोषांग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ऑब्जर्वर हेतु रुकने की व्यवस्था, कार्यालय, मीटिंग हॉल समेत विभिन्न बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मौके पर डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री प्रदीप शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सलकर, एनडीसी दीपक दुबे समेत अन्य उपस्थित रहें।