राजनीति
सोलापूर में चुनाव प्रचार के लिये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को आ रहे है।
शहाजहान अत्तार : सहायक ब्यूरो प्रमुख
सोलापूर- महाराष्ट्र :- सोलापूर शहर में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार राम सातपुते ओर रणजित निंबाळकर इन के प्रचार के लिये प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सोलापूर मे आ रहे है।
उसी दिन पूर्व मुख्य मंत्री शिवसेना नेता उध्दव जी ठाकरे, ज्येष्ठ नेता शरद पवार शाम 4 बजे मोदी को जवाब देने के लिये आ रहे है।सभा में संबोधित करणे वाले सभा मे पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ओर अन्य नेता भी उपस्थित रहेंगे सोलापूर चुनाव के लिये सभी पक्ष के बडे नेता की नजर सोलापूर मे लगी है।
सभी उम्मीदवार का प्रचार भी जोरो से चल रहा है , अब मोदीजी को क्या जवाब होगा ! उसका मतदार क्या असर होगा ये नातिजा तो चुनाव के बाद सामने आने वाले है।