Advertisement
महाराष्ट्र

गांव के लोग सभी समस्या को लेकरं सरकारी नीति से नाराज है ।

शहाजहान अत्तार : सहायक ब्यूरो प्रमुख

महाराष्ट्र सोलापूर :- सोलापूर जिले के उत्तर सोलापूर तहसील के रांन मासले गाव मे पीने के पानी की बडी समस्या हो रही है जो पानी मिळता हे वही भी पिने लायक न होने के कारण इस गाव मे लोग बीमारी का शिकार हो रहे है।

इस बात को लेकरं ना स्थानीय नेता या कोई सरकारी ऑफिसर इसका हल नहीं निकाल रहे है । रान मास ले गाव के सभी बोअर सुखे पडे है ।

ना कोई नाला है, ना तलाब है! गाव के बहार बहुत पुराना कुँए में  बाहर का गन्दा पानी लाकर  डाला जाता है । जो की बिलकुल भी पिने लायक तो नही होने पर भी .लोग अपनी प्यास बुझाते है ।

 गांव के लोग सभी समस्या को लेकरं सरकारी नीति से नाराज है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}