उत्पाद विभाग और पुलिस के द्वारा अभियुक्त विकास साहनी के यहाँ छापेमारी की गई !!!
प्रतीक सिंह : सहायक ब्यूरो प्रमुख
धनबाद : जिले में उपायुक्त के निर्देश पर और लोकसभा चुनाव का मद्देनज़र देखते हुए उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार नकली शराब फैक्टरी का उद्भेदन जारी है।
इसी कड़ी में आज निरसा थाना क्षेत्र के गोरगा बस्ती में उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस के द्वारा अभियुक्त विकास साहनी के यहाँ छापेमारी की गई है जहाँ विकास साहनी अपने घर में मिनी नकली शराब फैक्टरी संचालित कर रहे थे।
जिसका उत्पाद विभाग मिनी नकली शराब फैक्टरी का उद्भेदन करते हुए 4 लीटर कैरामील, 10 जरकिन स्प्रिट लगभग कुल 350 लीटर तथा विभिन्न ब्रांडो का बना हुआ 14 पेटी कुल 124 लीटर नकली शराब और भारी मात्रा में लेबल, कैप बरामद की गई है।
लगभग ढाई लाख से ₹3 लाख रूपये की अनुमानित किया गया है। जबकि विकास साहनी के ऊपर लगभग चार मामले दर्ज हैं और वह फरार चल रहे हैं। इससे पहले भी उत्पाद विभाग उनके आवास पर छापेमारी की गई थी जिसमें काफी मात्रा में नकली शराब जप्त की गई थी।
इस छापेमारी में उत्पाद विभाग के द्वारा अमित गुप्ता, जितेंद्र सिंह, कुलदीप, श्वेता, जय हेंब्रम तथा स्थानीय पुलिस के मदद द्वारा छापेमारी की गई है।
फरार अभियुक्त विकास साहनी के ऊपर उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस तहकीकात कर उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।