मैथन थाना परिसर में ईद, रामनवमी और चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-पूर्व
मैथन:- निरसा अनुमंडल अंतर्गत मैथन थाना ओ.पी. परिसर में ईद चैती छठ और रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुई ! इस बैठक का संचालन मैथन ओपी प्रभारी ने किया ! बैठक में पर्व को लेकर मैथन थाना क्षेत्र अंतर्गत साफ सफाई की व्यवस्था पर,लाइट की व्यवस्था पर, जैसे मुद्दों पर मौजूद शांति समिति के सदस्यों द्वारा पदाधिकारी और अंचल निरीक्षक अक्षय राम,के साथ विचार विमर्श किया !
वहीं थाना प्रभारी ने कहा की आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर वरीय पदाधिकारीयों द्वारा सख्त निर्देश दिया गया हैं कि जो लाइसेंस प्राप्त आखाड़ा हैं वही अपनी जिम्मेदारी पर सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्वक वातावरण में रामनवमी का अखाड़ा निकाल सकते हैं साथ ही ओर सभी पर्व को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए! इस शान्ति समिति की बैठक में मुख्य रूप से पूरे क्षेत्रवासियों को सभी पर्व सोहर्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील अंचल निरीक्षक अक्षय राम ने की ! वही इस मौके पर मैथन ओपी प्रभारी, निरसा अंचल निरीक्षक,के साथ साथ थाना के पदाधिकारीगण और कर्मचारीगण के साथ-साथ मुखिया और गण्यमान लोग उपस्थित थे !