निरसा थाना अंतर्गत मां कल्याणेश्वरी कोक, मुगमा के संचालक और मुर्गा व्यवसायी के साथ हुई मारपीट !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ-पूर्व

मुगमा:-निरसा थाना अंतर्गत मुगमा स्टेशन रोड ,शिवडंगाल स्थित मां कल्यानेश्वरी कोक के संचालक कृष्णा मंडल और भट्ट के सामने मुर्गा का व्यवसाय करने वाले राजू बाउरी के बीच मारपीट की घटना हुई। इस घटना में मुर्गा व्यवसाय राजू बाउरी ने मीडिया को बताया कि भट्ठा संचालक कृष्णा मंडल और साथियों द्वारा मुझे पुलिस का मुखबिर बता कर काफी मारा गया है।
मेरे साथ या दूसरी घटना है; 48 घंटे पहले भी इनके द्वारा मेरे साथ मारपीट की गई थी जिसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा दी गई आज दूसरी बार कृष्णा मंडल के द्वारा बाहर से आदमी बुलाकर मेरे घर में घुस कर मेरे साथ साथ मेरी मां और पत्नी के साथ मारपीट और छेड़खानी की गई हैं मुझे न्याय दिलाया जाए।
वही मां कल्याणेश्वरी कोक के संचालक कृष्णा मंडल का कहना है कि मेरे भट्ठे में तीन बार चोरी की घटना हुई इसकी लिखित शिकायत मेरे द्वारा दी गई थी जिसमें मेरे द्वारा राजू बाउरी और साथी का नाम मेरे द्वारा दिया गया था वही राजू बाउरी,राजन दास और साथी का नाम मेरे द्वारा दिए जाने पर इनके द्वारा दो दिन पहले मुझे केश नहीं करने की धमकी दी और भट्ठा नहीं चलाने देने की धमकी भी दी गई थी।
वही आज दोपहर 3:30 बजे मैं जब भट्ठे में पेमेंट करने के लिए आ रहा था जिसमें मेरे पास बैग में ₹50000 और गले में सोने का चैन था तो इनके द्वारा मारपीट कर छीनतई की गई ! साथ ही कहा कि केश करेगा तो तुम्हारा नाम से छेड़खानी का केश करेंगे और तुमको भट्ठा चलाने नहीं दे। वहीं कृष्णा मंडल द्वारा थाना प्रभारी को लिखित दिया गया हैं। साथ ही दोनों ओर से लोग रात्रि में निरसा थाना पहुंचे थे ; वहीं समाचार लिखे जाने तक निरसा थाना में केश दर्ज नही हुआ था, प्रक्रिया जारी थी।