जन दर्शन- विकास
नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाली मतदान केंद्रों का निरीक्षण
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
गोविंदपुर :- आगामी लोकसभा चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए धनबाद पुलिस संकल्पित है l इसी उद्देश्य के तहत वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार आज पुलिस अधीक्षक (नगर) के नेतृत्व में गोविंदपुर एवं बरवाअड्डा थाना अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पड़ने वाले मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया l
इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए स्थानीय मतदाताओं से भयमुक्त होकर चुनाव में मतदान करने की अपील भी की गई l एरिया डोमिनेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक धनबद (नगर) अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय 1) शंकर कामती समेत गोविंदपुर व बरवाअड्डा थाना की पुलिस सशस्त्र बल के साथ मौजूद थी l