Advertisement
जन दर्शन- विकास

नशे में वाहन चलाने वालों और मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र !!!

प्रतीक सिंह : गोविन्दपुर प्रतिनिधि

धनबाद:- होली पर्व के मद्देनज़र धनबाद में शांति व अमन कायम रखने के लिए धनबाद पुलिस संकल्पित है l इसी उद्देश्य के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के नेतृत्व में विधि व्यवस्था संधारण हेतु फ्लैग मार्च निकाला गयाl

बाइक व पेट्रोलिंग जीप पर सवार पुलिस पदाधिकारीयों ने शहर के विभिन्न इलाकों का भ्रमण किया lबाइक पर सवार होकर एसएसपी महोदय पूरे दल बल के साथ निकले और फिर स्टेशन रोड, बैंकमोड़, धनसार, सिटी सेंटर, धैया, मेमको मोड़, हीरापुर समेत विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए व्यवस्था का जायजा लियाl एसएसपी ने जिला वासियों को होली की शुभकामनायें देते हुए शांति व आपसी सौहार्द कें साथ पर्व मनाने की अपील की l

इस दौरान उन्होंने होली पर नशा का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों व महिलाओं के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वैसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए पुलिस तैयार है lअसामाजिक तत्वों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि पर्व के दौरान समाज में अशांति फैलाने की मंशा रखने वालों को किसी कीमत पर बक्शा नही जाएगा l इन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली प्रेम व भाईचारे का त्यौहार है, इस दौरान सभी को एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना है लिहाजा बिना सहमति किसी को रंग व ग़ुलाल न लगाएं l

होली का मतलब ही आपसी सौहार्द व भाईचारे को कायम रखना है lहोली के अवसर पर डीजे साउंड के इस्तेमाल पर प्रतिबन्ध हैl उन्होंने लोगों से अश्लील गीत न बजाने की भी अपील की l आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता लागू है जिसके अनुपालन कराने हेतु पुलिस कार्यरत है l

सुरक्षा व सहयोग के लिए धनबाद पुलिस की टीम हर क्षेत्र में तैनात है lफ्लैग मार्च में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण ) कपिल चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था ) दीपक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (CCR ) सुमित कुमार समेत कई थाना प्रभारी व टाइगर फोर्स के जवान शामिल थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}