क्राइम-भ्रष्टाचार
पुलिस ने फुलारीटांड (धनबाद) में अवैध महुआ शराब भट्टी को किया क्षतिग्रस्त !!!
मिथलेश पांडे - प्रतिनिधि
मधुबन धनबाद : मधुबन पुलिस ने फुलारीटांड में अवैध महुआ शराब भट्टी में छापेमारी कर भारी मात्रा में जावा महुआ व शराब को नष्ट किया।छापेमारी के नेतृत्व मधुबन थानेदार जय प्रकाश कर रहे थे।पुलिस को देख अवैध शराब धंधेबाज भाग निकले । मधुबन थानेदार जय प्रकाश ने किया छापेमारी ।
पुलिस ने लगभग 200 केजी जावा महुआ,तीस लीटर अवैध महुआ शराब सहित आधा दर्जन से अधिक भट्टियों को नष्ट कर दिया।पुलिस की इस कारवाई से अवैध शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है।