जन दर्शन- विकास
मैथनमोड निवासियों द्वारा फगुआ गवाने का और मंगलवारी का आयोजन किया गया !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ - पूर्व
मैथनमोड़:- हर मंगलवार को मैथनमोड निवासियों द्वारा मंगलवारी का आयोजन धूम धाम से किया जाता रहा है आज भी मंगलवारी के साथ साथ आने वाले रंगों का त्योहार होली के पर्व के अवसर पर मैथन मोड निवासियों द्वारा फगुआ गवाने के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमे काशी, पाठक बाबा, अजय यादव की टीम द्वारा फगुआ गवाया जा रहा हैं ।
काफी संख्या में मैथनमोड क्षेत्र के निवासी इसका आनंद लेते देखे गए. वहीं..इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में बबलू, संजय मिश्रा, अशोक, राजेश, किशोरी,अवधेश, विजय जायसवाल, मनोज साव,मोहन यादव, राजू लाला ,शेखर जयसवाल आदि लोग का महत्वपूर्ण योगदान हैं।