DAY-NULM के तहत ऋण प्राप्त लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ - पूर्व
चिरकुंडा :- दीन दयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन(DAY-NULM) के तहत स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज तथा सेल्फ एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम के तहत ऋण प्राप्त लाभार्थियों को नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच का शुभारम्भ दिनांक 12.03.2024 को चिरकुण्डा नगर परिषद् कार्यालय के सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान के कर कमलो के द्वारा किया गया था।
जिसका समापन दिनांक 18.03.2024 को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण कर किया गया I उक्त कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह के क्रेडिट लिंकेज प्राप्त लाभुकों को 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा उन्हें वित्तीय प्रबंधन से जुड़ी हर बारीकियों को सिखाया गया ।
दीनदयाल अंत्योदय योजना के राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत यह कार्यक्रम विशेष कर ऋण प्राप्त लाभुकों के लिए है जिसमें उन्हें प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहित किया जाता है योजना की जानकारी देते हुए नगर मिशन प्रबंधक अरुण बड़ाईक ने बताया कि योजना अंतर्गत स्वरोजगार कार्यक्रम के लाभुको एवं समूह की महिलायों को बैंक द्वारा कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाता, परन्तु व्यवसाय को सफलतापूर्वक एवं व्यवस्थित ढंग से चलने हेतु व्यावसायिक कौशल की मत्वपूर्ण भूमिका होती है I
इसी उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया है I उक्त प्रशिक्षण में व्यवसाय को सही ढंग से स्थापित करने, बाज़ार की स्थिति के अनुसार प्रोडक्ट का चयन, लेखांकन, मार्केटिंग, एवं सरकार के योजनायों एवं उद्यमी गुण से संबंधित विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया गया I
कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रदाता नेशनल इंडस्ट्रियल कंसल्टेंसी सेंटर के प्रतिनिधि, ट्रेनर , नगर परिषद् अंतर्गत कार्यरत सामुदायिक संगठनकर्ता तथा सभी सीआरपी मौजूद थे।