लोयला स्कूल तालडंगा में इस साल NURSERY, LKG, UKG में नए बच्चे बच्चियों का दाखिला !!!
सरबजीत सिंह : ब्यूरो चीफ - पूर्व

चिरकुंडा:- लोयला स्कूल तालडंगा में इस साल NURSERY, LKG, UKG में नए बच्चे बच्चियों का दाखिला हुआ है आज उनके लिए स्कूल की तरफ से वेलकम प्रोग्राम रखा गया !
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर हुई! वहीं वेलकम प्रोग्राम की प्रस्तुति लोयला स्कूल में अध्यायनरत NURSERY, KG, CLASS 1&2 में पढ़ने वाले बच्चे बच्चियों द्वारा रंगानंद और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया ; जिसमें बच्चों द्वारा आदिवासी नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति हुई और वातावरण की सुरक्षा पर बच्चों द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया !
अभिभावक के साथ आए बच्चे बच्चियों ने कार्यक्रम का खूब मजा लिया और खूब मस्ती की! वहीं अभिभावकगानों का भी कार्यक्रम ने मन मोह लिया !
इसके साथ ही लोयला स्कूल के प्राचार्य फादर जॉनी पी डी ने कहा कि हमारे शाइनिंग स्टार्स बच्चों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया है यह नन्हे मुन्ने बच्चे ही कल के शाइनिंग स्टार्स है ; फादर ने आए सभी लोगों का धन्यवाद भी किया ! वही कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुई!