Advertisement
राजनीति

पार्टी मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवार को आर्थिक एवं कानूनी सहयोग हमेशा देती-शाहबाज़

नूतन कच्छप: सहायक ब्यूरो प्रमुख

लोहरदगा: लातेहर जिला के महुआटांड़ प्रखंड मुख्यालय के समीप इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग लातेहर जिला की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मो० रियाज़ एवं संचालन प्रदेश महिला मोर्चा संयोजक रफत जहाँ ने किया। बैठक में सभी सदस्य-कार्यकर्ताओं को मुस्लिम लीग की विचारधारा से अवगत कराते हुए मुस्लिम लीग की जिला कमेटी, युवा मोर्चा मुस्लिम यूथ लीग की जिला कमेटी, छात्र मोर्चा मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन की जिला कमेटी एवं महिला मोर्चा मुस्लिम वोमेन्स लीग की जिला कमेटी का गठन आपसी सहमति से किया गया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र मोर्चा मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन के राष्ट्रिय सचिव मीर शाहबाज़ हुसैन शामिल हुए। श्री शाहबाज़ ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी पार्टी पिछले वर्ष 75 साल पूरे होने पर प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेट की है। पार्टी सभी जाति धर्म को साथ लेकर चलती है।

अल्पसंख्यक दलित आदिवासी पिछड़ाओ के ऊपर जिस तरह से केंद्र सरकार सोशन कर रही है वह चिंता का विषय है। इस फासिस्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए हम सभी को एक जुट होकर खड़ा होना होगा। पार्टी इंडिया एलियन्स में 9वी सबसे बड़ी पार्टी है। पार्टी के 2 लोकसभा सांसद केरल में है और 1 तमिलनाडु में। पार्टी के 1 राज्यसभा सांसद भी है। सभी सांसद लोकसभा एवं राज्यसभा में मुस्लिम , अल्पसंख्यक , आदिवासी , दलित , पिछड़ाओ के लिए हमेशा आवाज़ उठाती है। केंद्र सरकार की एनआरसी-सीएए के खिलाफ पार्टी ने सड़क से सदन तक आवाज़ उठाते हुए सीएए जैसे काले कानून को सुप्रीम कोर्ट में चुनाती दी।

पार्टी मॉब लिंचिंग पीड़ित परिवार को आर्थिक एवं कानूनी सहयोग हमेशा देती आई है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुस्लिम लीग के प्रदेश उपाध्यक्ष सह लातेहर एवं लोहरदगा जिला प्रभारी फिदाउल आंसारी ने कहा कि आज जिला कमेटी के गठन के बाद सभी मोर्चा के पदाधिकारि आपसी समन्मय रखते हुए सभी मोर्चा की प्रखंड एवं पंचायत कमेटी बनाकर पार्टी को धरातल तक लेकर जाएं और अंतिम पायदान पर बैठे आखिरी व्यक्ति तक पार्टी की सदस्यता देना है।

सभी मोर्चा के पदाधिकारियो के नाम इस प्रकार है। मुस्लिम लीग कमेटी,जिला अध्यक्ष रियाज़ अंसारी, जिला महासचिव मौलाना गुलाम सरवर फ़ैज़ी,जिला कोषाध्यक्ष मुस्लिम अहमद, मुस्लिम वोमेन्स लीग महिला मोर्चा जिला कमेटी अध्यक्ष शबाना दिलकश, महासचिव नईमा बीबी, कोषाध्यक्ष कौसर बीबी, मुस्लिम युथ लीग युवा मोर्चा जिला कमेटी, अध्यक्ष गुलाम गौश हाशमी, महासचिव रुहूल अमीन,कोषाध्यक्ष अमानत अंसारी,मुस्लिम स्टूडेंट फेडरेशन – छात्र मोर्चा जिला कमेटी,अध्यक्ष अताउल्लाह अंसारी, महासचिव मोविना खातून रब्बानी, कोषाध्यक्ष अरीज़ा खातून है।

बैठक का संचालन वोमेन्स लीग के प्रदेश संयोजक रफत जहाँ ने कहा कि लातेहर जिला के लिए ये बहुत ही खुशी की बात है कि सालों की मेहनत के बाद आज लातेहर जिला में सभी मोर्चा की कमेटी का गठन हो गया है। सभी पदाधिकारि मिलकर जल्द से जल्द मजबूत प्रखण्ड कमेटी एवं पंचायत कमेटी बनाकर प्रदेश कमेटी को सूचित करेंगे और लातेहर जिला अल्पसंख्यक , दलित , आदिवासी एवं पिछड़ाओ की आवाज़ बनकर उभरेगी।

कार्यक्रम में नवनियुक्त लातेहार जिला के मुस्लिम लीग जिला अध्यक्ष रियाज़ अंसारी ने राष्ट्रिय एवं प्रदेश कमेटी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ताओं के अंदर कमेटी बनने से जोश और जुनून भरा हुआ है। इस ऊर्जा को सही दिशा में लगाते हुए जल्द से जल्द पूरे जिले में पार्टी का विस्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}