धनबाद-तेतुल मुड़ी 22/12 बस्ती के ग्रामीणों के साथ सकारात्मक वार्ता !!!
मिथलेश पांडे : विशेष प्रतिनिधि
सिजुआ कतरास : तेतुल मुड़ी 22/12 बस्ती के ग्रामीणों के साथ सकारात्मक वार्ता हुई ! बैठक का मुख्य उद्देश कल 28/02/2024 को हिलटॉप आउटसोर्सिंग बंद करने का एलान किया था।
बीजेपी अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मो जलालुद्दीन अंसारी ने बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के नेतृत्व में लेकिन 26/02/2024 को मुदीडीह कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी के तरफ से वार्ता हेतु सूचना भेजी गई।
अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मो जलालुद्दीन अंसारी को वार्ता में विस्थापन,पुनर्वास,मुआवजा,दर_रैय्यत और गैर रैय्यत को निचितपुर टाउनशिप में बसाने पर पहल हुई पानी पाइप का मरम्मत और मुख्य मार्ग की भराई का काम 11/03/2024 से पहले कर दिया जाएगा मस्जिद का पेंटिंग/रिपेयरिंग,वाजुखान, गोफ भराई,चाला,लेट्रिंग, बाथरूम और वॉल का कार्य कल यानी 28/02/2024 से शुरू कर दिया जाएगा।
परियोजना पदाधिकारी के आग्रह पर उक्त वार्ता में सम्मिलित बीजेपी अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष मो जलालुद्दीन अंसारी,मो नौशाद, मो इम्तियाज,मनोज साव,मो वाहिद,मो जाहिद ,मो महफूज,मो रमजान,मो इब्राहिम,मो सारो,मो हैदर,मो जलील और अन्य थे।