Advertisement
जन दर्शन- विकास

बाघमारा विधानसभा में सूर्योदय का आगाज !!!

मिथिलेश पांडे : प्रतिनिधि

बाघमारा:- बाघमारा विधानसभा के 47 पंचायत 8 वार्ड में लगातार 75 दिनों तक जनसंपर्क अभियान रुपी परिक्रमा कर सूरज महतो नाम का सूर्य बाघमारा विधानसभा में उगने वाला है।

उक्त बातें जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो ने काको मोड़ के समीप अपने प्रधान कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी। जन शक्ति दल के अध्यक्ष सुरज महतो ने कहा कि अब बाघमारा की जनता जाग चुकी है बदलाव हर हाल में होगी।जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता के घर से एक मुट्ठी अनाज के रूप में जनता से पूरा सहयोग व प्यार मिला है।

उन्होंने जनता को संबोधित करते हुये कहा कि 25 फरवरी को कतरास के राहुल चौक,भगत सिंह चौक, केलुडीह होते हुए सूर्यमंदिर नदी किनारे तक धन्यबाद पदयात्रा के रूप में समापन की जाएगी।जन शक्ति दल के संस्थापक सुरज महतो काको मोड़ कार्यलाय में पत्रकार वार्ता कर जानकारी दी।मौके पर शंभू पाण्डेय, मो सुल्तान, रणधीर महतो, सुरेश महतो, बलराम महतो, महादेव दास,सोनू सिंह, रविन्द्र रजवार, सोनू चौधरी, प्रवीन शर्मा, सरयू राम, राजकुमार तिवारी, सुबोध महतो, सतीश,प्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}