जन दर्शन- विकास
श्रमिक चौक व रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड में चलाया जागरूकता कार्यक्रम !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
धनबाद:- जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिवाकर सी द्विवेदी तथा पुलिस उपाधीक्षक यातायात श्री अरविंद कुमार सिंह के निर्देशानुसार रविवार को श्रमिक चौक तथा रेलवे स्टेशन ऑटो स्टैंड पर आमजनों एवं ऑटो चालकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई।
साथ ही पम्पलेट बांटकर लोगो को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। वहीं ऑटो में सड़क सुरक्षा संबंधी विनाइल स्टिकर लगाए गए।
इस दौरान लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गुड सैमेरिटन, यातायात नियम का पालन करने की जानकारी दी गई। लोगों को समझाया गया कि ओवरस्पीड और गलत तरीके से ओवरटेकिंग घातक सिद्ध हो ०सकता है। साथ ही गलत दिशा, मोबाइल से बात करते हुए, नशे या थकान की हालत में वाहन नहीं चलाना चाहिए।