जन दर्शन- विकास
कांको मोड़ सहित अन्य स्थानों पर किया नुक्कड़ नाटक का आयोजन !!!
प्रतीक सिंह : गोविंदपुर प्रतिनिधि
जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी तथा ट्राफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत कांको मोड़, राहुल चौक, भटमुड़ना मोड़ सहित अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर लोगों को सड़क सुरक्षा की जानकारी दी गई तथा दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने को कहा गया। साथ ही हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग, ओवरटेकिंग, ट्रैफिक सिग्नल, गुड सेमेरिटन के बारे में जानकारी दी गई।